-->

‘मैं आता रहूंगा मैं जाता रहूंगा और यही गीत गाता रहूंगा…’, देखिए Manoj Kumar का उनकी वाइफ के साथ दिल को छू लेने वाला वीडियो

manoj-kumars-unseen-video-with-his-wife

Manoj Kumar Unseen Video With His Wife: हिंदी सिनेमा में भारत कुमार के नाम से मशहूर अभिनेता मनोज कुमार की यादें ही अब शेष हैं। सोशल मीडिया व डिजीटल प्लेटफॉर्म पर मनोज कुमार के वीडियो दर्शक जमकर सर्च कर रहे हैं। लहरें के पास भी भारत कुमार के कुछ ऐसे यादगार वीडियो हैं, जो आपसे शेयर कर इस महान अभिनेता को श्रद्धांजलि देते हुए उनके फैन्स के नाम कर रहा है। ऐसा ही एक खास वीडियो है, जिसमें अभिनेता अपनी खूबसूरत वाइफ के साथ अपनी लाइफ का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि दोनों एक दूसरे से कितना प्यार करते थे। लहरें ने ये वीडियो अभिनेता मनोज कुमार का इंटरव्यू करने के बाद उनकी वाइफ के साथ शूट किया था। तो चलिए देखते हैं। अभिनेता मनोज कुमार और उनकी वाइफ का ये यादगार वीडियो।

मनोज कुमार इस वीडियो की शुरूआत में बताते हैं कि जब वो फिल्मों में करियर बनाने के मकसद से मुंबई आए थे। तो उन्हे यहां एक पहचान वाले ने बुलाया था, लेकिन कुछ सालों बाद मनोज कुमार ने अपने दम पर संघर्ष कर उस जमाने के मशहूर फिल्म निर्माता विजय भट्ट की फिल्म हरियाली और रास्ता की। मनोज कुमार की ये पहली हिट व सिल्वर जुबली फिल्म थी। जिसके बाद उन्होने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अभिनेता ने आगे बताया कि हरियाली और रास्ता रिलीज होने से पहले, क्योंकि वो 25 साल के हो चुके थे और उनके परिवार में ये मान्यता थी कि वैदिक रीति से 25 साल में शादी हो जानी चाहिए। इसलिए परिवार की परंपरा का पालन करते हुए उन्होने शशि गोस्वामी से शादी कर ली। ये हरियाली और रास्ता की रिलीज से पहले की बात है।

हरियाली और रास्ता जब रिलीज हुए, तो इस फिल्म ने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और तब शशि ने मनोज कुमार से कहा कि देखा, मैं आपके लिए कितनी लकी हूं। इस पर मनोज कुमार ने कहा कि ये सब तुम्हारे लिए ही तो कर रहा हूं, मेरा क्या मैं तो मजदूर आदमी हूं। आगे इस वीडियो में फिर मनोज कुमार और उनकी वाइफ कुछ सदाबहार गाने गाते हैं और अपने प्यार का इजहार एक दूसरे से करते हैं। इन गाने में मनोज कुमार की फिल्मों के ही गाने थे। जैसे एक प्यार का नगमा है फिल्म शोर से, मैं आता रहूंगा मैं जाता रहूंगा,जिंदगी की ना टूटे लड़ी आदि शामिल है।

आपको बता दें कि अभी पिछले हफ्ते ही 4 अप्रैल को अभिनेता मनोज कुमार का निधन हुआ है। वो लंबे समय से उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे। मनोज कुमार को अंतिम विदाई देने के लिए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपने बेटे के साथ आए थे। दोस्त को यादकर बिग बी की आँखे नम थी। इसके अलावा प्रेम चोपड़ा,सलीम खान,रजा मुराद,राजपाल यादव,रंजीत,अरबाज खान,सुभाष घई,रवीना टंडन,धर्मेंद्र जैसे कई दिग्गज मनोज कुमार को आखिरी विदाई देते वक्त मौजूद थे। तो चलिए देखते हैं ये दिल को छू लेने वाला वीडियो।

ये भी पढ़े: Jaat Twitter Review: सोशल मीडिया पर यूजर्स ने की Sunny Deol के परफॉरमेंस की तारीफ, बोले सुपर इंटरटेनिंग 90 के दशक का सनी वापस…

The post ‘मैं आता रहूंगा मैं जाता रहूंगा और यही गीत गाता रहूंगा…’, देखिए Manoj Kumar का उनकी वाइफ के साथ दिल को छू लेने वाला वीडियो appeared first on India’s Favourite Entertainment Network Since 1987 - Lehren.



source https://lehren.com/manoj-kumars-unseen-video-with-his-wife/

Related Posts

-Advertisement-

Subscribe Our Newsletter