
Ganesh Acharya Talks Pushpa Success: मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्या ने यूं तो बॉलीवुड व अपने फैन्स को कई शानदार नगमें दिए हैं, लेकिन कभी उन्हे बॉलीवुड या फिर फिल्म के एक्टरों की तरफ से कोई सराहना नहीं मिली। इस बात का उन्हे हमेशा दुख रहेगा। मास्टर जी का ये दर्द हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में छलका है। दरअसल मास्टर जी फिल्म मेकर भी बन चुके हैं और अभी हाल ही में उनकी एक फिल्म रिलीज हुई है जिसका नाम है पिंटू की पप्पी। नये सितारों से लैस ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसे क्रिटिक्स ने भी सराहा है। इससे पहले गणेश आचार्या की पहली निर्देशक फिल्म स्वामी को भी लोगों ने खूब सराहा था। इसका मतलब साफ है कि गणेश जी जहां एक बेहतरीन कोरियोग्राफर हैं, वहीं वो एक उम्दा फिल्म मेकर भी हैं।
गणेश आचार्या अपनी नई फिल्म पिंटू की पप्पी के प्रमोशन के सिलसिले में काफी बिजी थे और इस बीच उन्होने भारती टीवी से बात करते हुए अपने करियर, पिता जी के सपने और दूसरे चीजों पर विस्तार से बातें की है। इस साक्षात्कार में गणेश आचार्या ने साउथ व अब पैन इंडिया अभिनेता बन चुके अल्लू अर्जुन की जमकर सराहना की है। मास्टर जी ने अल्लू अर्जुन के बारे में बात करते हुए कहा कि उन्होने उनके साथ पुष्पा फ्रेंचाइजी के गानों की कोरियोग्राफी की है। उनको गानों को जहां दर्शक ने खूब पसंद किया है। वहीं पुष्पा में शानदार कोरियोग्राफी करने के लिए अभिनेता अल्लू अर्जुन ने मास्टर गणेश आचार्या की जमकर सराहना की है। इस बारे में गणेश आचार्या ने इंटरव्यू में बताया है कि उन्हे खुद अल्लू अर्जुन ने फोन करके उनके काम की तारीफ की और कहा कि मास्टर जी वाह क्या कोरियाग्राफी आपने की है, मजा आ गया। ये सब आपकी वजह से हुआ है। उसने मुझे फिल्म की सफलता का श्रेय दिया।
कोरियोग्राफर टर्न फिल्म मेकर ने इस बारे में आगे कहा कि अल्लू अर्जुन का फोन करना उन्हे काफी अच्छा लगा। वो बहुत ही उम्दा कलाकार और एक अच्छा इंसान है। जो स्टार तो है लेकिन जमीन से जुड़ा हुआ है। जबकि बॉलीवुड में उन्होने इतना काम किया है। इतने सारे गाने किए हैं। कई गानों की वजह से तो फिल्में भी हिट हुई हैं, लेकिन कभी किसी फिल्ममेकर व एक्टर ने उन्हे फोन करके इस तरह हौसलाअफजाई नहीं की, जैसे कि अल्लू अर्जुन ने किया। इस बात का उन्हे हमेशा अफसोस रहेगा। मास्टर जी ने आगे कहा कि गणेश ने कहा, बॉलीवुड में हमारे पास बहुत अहंकार है। किसी भी बॉलीवुड अभिनेता ने मुझे कभी श्रेय नहीं दिया। लेकिन, अल्लू अर्जुन ने मेरी इतनी तारीफ की और कहा कि लोग आपकी वजह से मेरी तारीफ कर रहे हैं। वह इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने मुझे पुष्पा की सक्सेस पार्टी के लिए हैदराबाद भी बुलाया। यह कोई साधारण पार्टी नहीं थी जहां लोग शराब पीते और नाचते थे। उन्होंने एक मंच रखा था और तकनीशियनों को पुरस्कृत कर रहे थे। पुष्पा का हिस्सा रहे एक लाइट मैन को भी अवॉर्ड मिला।
मास्टर ने आगे अपनी बात खत्म करते हुए कहा कि मैं बॉलीवुड की शिकायत नहीं कर रहा हूं या इसे कमतर नहीं कर रहा हूं। बॉलीवुड ने हमें बहुत कुछ सिखाया और हम वही हैं जो हम हैं, लेकिन कुछ लोगों के कारण, माहौल और खराब हो रहा है। इसे ठीक करने की आवश्यकता है। उन्हें अपने तकनीशियनों और स्क्रिप्ट पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है। जाहिर बात है मास्टर जी बातों ही बातों में बॉलीवुड को एक बड़ी सीख दे गए, समझने वालों के लिए यह एक बड़ी बात है।
The post Ganesh Acharya का बॉलीवुड के फिल्ममेकर और एक्टर्स को लेकर छलका दर्द, बोले कभी किसी ने उन्हे अच्छे काम का क्रेडिट नहीं दिया लेकिन… appeared first on India’s Favourite Entertainment Network Since 1987 - Lehren.
source https://lehren.com/ganesh-acharya-talks-pushpa-success/