
Manoj Kumar Passes Away At 87: हिंदी सिनेमा में भारत कुमार के नाम से मशहूर फिल्म अभिनेता मनोज कुमार का मुंबई में निधन हो गया है। वो 87 साल के थे। हाल ही में उन्हे कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वो लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। मनोज कुमार के बेटे ने इस बारे में बताया कि उन्हे लंबे समय से हेल्थ संबंधित बीमारियां थी। भगवान का शुक्र है कि अंतिम समय में उन्हे ज्यादा परेशानी नहीं हुई। जानकारी के मुताबिक मनोज कुमार का अंतिम संस्कार कल यानि 5 अप्रैल को किया जाएगा। अभिनेता को फिल्मों में आने की दिलचस्पी दिलीप कुमार की फिल्मों को देखकर पैदा हुई थी और वो उन्ही जैसा बनने का सपना देखने लगे थे। आखिरकार मनोज कुमार ने अपना ये सपना पूरा भी किया और हरिकिशन गोस्वामी से वो दिलीप कुमार की एक फिल्म के किरदार से प्रेरित होकर अपना फिल्मी नाम मनोज कुमार रख लिया और इसी नाम से जाने गए।
मनोज कुमार को ऐसे मिला पहला ब्रेक:
1957 में फिल्म फैशन से अपने अभिनय की शुरूआत करने वाले अभिनेता मनोज कुमार को पहली सफलता विजय भट्ट की फिल्म हरियाली और रास्ता से मिली। जिसमें उनकी हीरोइन माला सिन्हा थी। हरियाली और रास्ता के बाद शादी,डॉक्टर विद्या और ग्रहस्थी जैसी फिल्मों में वो नजर आए और इन फिल्मों के जरिए मनोज कुमार ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया था। फिल्म आदमी में जब वो दिलीप कुमार के साथ काम करने लगे, तो कुछ सीन्स को मनोज कुमार ने निर्देशित भी किया था।
आदमी फिल्म के कुछ सीन को मनोज कुमार ने किया डायरेक्ट:
जब मनोज कुमार पहली बार दिलीप कुमार के साथ फिल्म आदमी में काम कर रहे थे। इस फिल्म में वहीदा रहमान लीड अदाकारा थी, साथ में प्राण का भी अहम रोल था। 1968 में इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी। जिसे डायरेक्ट कर रहे थे ए भीम सिंह, पर दिलीप कुमार वाले कुछ सीन्स की शूटिंग के बाद ए भीम सिंह बीमार हो गए और दिलीप कुमार अपने दूसरे प्रोजेक्ट राम और श्याम की शूटिंग कम्प्लीट करने के लिए बाहर चले गए। ऐसे में वहीदा रहमान और मनोज कुमार के सीन्स की शूटिंग नहीं हो पाई थी। बीमार ए भीमसिंह ने सोचा कि जब तक मैं ठीक होउंगा। तब तक काफी देर हो जाएगी। इसलिए उन्होने फिल्म के प्रोड्यूसर पीएस वीरप्पा से बातकर मनोज कुमार को डायरेक्शन की कमान सौंपने की बात कही, तो प्रोड्यूसर मान गए।
मनोज कुमार इसके पहले अपने बैनर की फिल्म सक्सेजफुली डायरेक्ट कर चुके थे, पर जब ये बात मनोज कुमार तक पहुंची तो उन्होने डायरेक्शन से साफ मना कर दिया और कहा कि पहले आप वहीदा रहमान जी से बात करिए क्योकि वो शूटिंग के वक्त काफी बहस करती हैं। अगर मैं डायरेक्शन करूंगा तो ऐसा नहीं चलेगा। वहीदा जी से बात हुई वो मान गई। और इस तरह से मनोज कुमार ने अपने और वहीदा रहमान के कुछ सीन्स का डायरेक्शन किया।
हेमा मालिनी को जब दिनभर क्रांति के सेट पर बैठाए रखा:
हेमा मालिनी जब क्रांति फिल्म की शूटिंग पर आई, तो उन्होने आते ही मनोज कुमार से कहा कि आप हमारा शूट जल्दी से निपटा दो हमें कहीं और जाना है। हेमा मालिनी के इतना कहते ही मनोज कुमार अंदर से सुलग गए और फैसला कर लिया कि आज हेमा का एक भी शॉट शूट नहीं करूंगा। हेमा मालिनी दिन भर सेट पर बैठी रही और बगैर शूट के वो चली गई। हेमा जल्दी में इसलिए थी क्योकि उसी दिन उन्हे रजिया सुल्तान की शूटिंग भी करनी थी। रजिया के रोल के लिए हेमा ने काफी तैयारी भी की थी।
हेमा ने ये बात रजिया सुल्तान के डायरेक्टर कमाल अमरोही से जब बताई तो वो नाराज हुए और मनोज कुमार से फोन पर तुरंत बात की। उन्होने मनोज कुमार से पूछा कि आपने हेमा के साथ ऐसा क्यो किया, तब मनोज कुमार ने कमाल साहब को जो जवाब दिया, उसे सुनकर कमाल अमरोही भी चुप हो गए। मनोज कुमार ने कहा कि जब हेमा ने क्रांति की शूट के लिए हमें डेट्स दे रखा है। तो फिर उसी डेट्स में वो दूसरी फिल्म की शूटिंग कैसे कर सकती हैं और फिर अगर उसे जाना ही था, तो उन्होने मेरे साथ बात क्यो नहीं की, अब बताइएं इसमें हमारी गलती कहां है।
ये भी पढ़े: Saeed Jaffrey ने 80 के दशक की कल्ट क्लासिक Chashme Buddoor के अपने किरदार ऐसे बनाया था आइकॉनिक
The post हिंदी सिनेमा में भारत कुमार के नाम से मशहूर अभिनेता Manoj Kumar अब नहीं रहे, 87 साल की उम्र में मुंबई में हुआ निधन appeared first on India’s Favourite Entertainment Network Since 1987 - Lehren.
source https://lehren.com/manoj-kumar-passes-away-at-87/